बिहार में लाखों-लाख शिक्षकों की भर्तियों का दौर जारी है. बीते साल सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मिलकर अगस्त से राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी. बीपीएससी की तरफ से आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा से अब तक राज्य में साढ़े 4 लाख के करीब शिक्षकों की नियुक्तियां हो चुकी है. दो चरणों की नियुक्ति के बाद अब तीसरे चरण की नियुक्ति को लेकर बीपीएससी आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है.
बीपीएससी शिक्षक फेज-3 की परीक्षा 7 मार्च से
मंगलवार को बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया है कि बीपीएससी टीआरई फेज-3 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आने वाले 10 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. 10 फरवरी से 23 फरवरी तक योग्य अभ्यर्थी फेज 3 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे और फॉर्म भरने के 1 महीने के भीतर ही परीक्षा ले ली जाएगी. 7 मार्च से 17 मार्च तक बीपीएससी शिक्षक फेज-3 की परीक्षा ली जाएगी. मार्च के बाद सीधे अगस्त महीने में बीपीएससी टीआरई-4 की परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा. इसके लिए जल्दी ही विस्तृत नोटिफिकेशन बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
परीक्षा की यह तिथि अभी निश्चित नहीं है, अनुमानित तिथियों का ऐलान किया गया है. अगर इन्हीं तिथियों पर परीक्षा होगी तो 25 मार्च(होली) के पहले परीक्षा के रिजल्ट को भी जारी किया जा सकता है.
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं
आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक भर्ती की फेज-3 परीक्षा में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का प्रावधान नहीं रखा जाएगा. और इस बार की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं रहेगी. बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को इसलिए हटाया गया है क्योंकि अभ्यर्थी इसके लिए अभी तैयार नहीं थे.
इस बार की परीक्षा में भी मल्टीप्ल रिजल्ट जारी किया जाएगा. फेज-2 की तरह ही फेज-3 में भी एक ही परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जो ढाई घंटे की होगी.
शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की यह परीक्षा शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आने वाले स्कूलों के लिए कराई जाएगी. इस परीक्षा से चयनित शिक्षकों को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा. फिलहाल इस भर्ती परीक्षा में कितने पद हैं यह नही बताया गया है, उम्मीद है कि हर बार की तरह इसबार भी लाखों पदों पर भर्तियां होंगी. इस परीक्षा में स्टेट 2024 और B.Ed के अंतिम वर्ष में शामिल विद्यार्थी शिक्षक भर्ती 3.0 की भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं होंगे.