BPSC TRE 3 परीक्षा दूसरे दिन, राज्य के 27 जिलों में बनाए गए 312 केंद्र, 1.60 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

शनिवार को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 का दूसरा दिन है. आज राज्यभर के 27 जिलों के 312 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है. जिसमें 1 लाख 60 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे.

New Update
BPSC TRE 3 परीक्षा दूसरे दिन

BPSC TRE 3 परीक्षा दूसरे दिन

शनिवार को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 का दूसरा दिन है. आज राज्यभर के 27 जिलों के 312 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है. जहां एक ही पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. 11:00 बजे से परीक्षा केंद्र पर एंट्री चालू हो जाएगी.

आज कक्षा 1 से 5 तक के सभी विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी. बीपीएससी ने इसके लिए 28,026 पदों पर भर्तियां निकाली थी. जिसमें शामिल होने के लिए 1 लाख 60 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके पहले शुक्रवार को परीक्षा में 71% अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. पहले दिन कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसके लिए 19,645 पदों पर भर्तियां निकली थी. इन पदों के लिए 2,13,940 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था.

कल कक्षा 6 से 8 के लिए मैथ, साइंस, सोशल साइंस, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें करीब ढाई लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा के 20 दिनों के अंदर ही इसके परिणाम की घोषणा की जा सकती है. दरअसल आयोग ने 10 अगस्त से 14 अगस्त के बीच में ही तीसरे चरण की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है.

बता दें कि बीपीएससी ने तीसरे चरण के लिए 87,774 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए 5,81,305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. टीआरई 3.0 में प्राथमिक शिक्षक के 28,026, माध्यमिक शिक्षक के 16,970, उच्च माध्यमिक शिक्षक के 22,373 पदों पर भर्तियां निकली है.

इसके पहले तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को हुआ था, जिसके पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द किया गया था. इस परीक्षा में झारखंड पुलिस और पटना पुलिस ने मिलकर हजारीबाग में छापेमारी की थी. जहां से 200 से अधिक अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बांटने और उत्तर रटवाने की पुष्टि हुई थी.

Bihar NEWS BPSC TRE 3.0 exam BPSC TRE 3 BPSC TRE3.0