BPSC TRE 3: कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों का रिजल्ट आज होगा जारी, यहां देखें रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग आज तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. आयोग पहले चरण में कक्षा एक से पांच और छह से आठ के लिए परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा.

New Update
शिक्षकों का रिजल्ट आज होगा जारी

शिक्षकों का रिजल्ट आज होगा जारी

बिहार लोक सेवा आयोग आज तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. आयोग पहले चरण में कक्षा एक से पांच और छह से आठ के लिए परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. अनुमान के मुताबिक आज दोपहर या शाम तक किसी भी वक्त आयोग की ऑफिशल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट जारी किया हो‌ जाएगा.

बीपीएससी आयोग ने 1 से 5 कक्षा तक के लिए 28000 पद और 6 से 8 तक के लिए 19000 पदों पर भर्तियां निकाली थी. दावा है कि रिजल्ट बेहतर ढंग से तैयार किए गए हैं. शिक्षा विभाग से प्राथमिक और माध्यमिक का रोस्टर मिलते ही रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी. इधर सूचना मिली है कि 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया जाएगा. टीजीटी और पीजीटी का रोस्टर नहीं मिलने के कारण फिलहाल उसके रिजल्ट में देरी हो सकती है.

बता दें कि बीपीएससी ने टीआरई-3 पुर्नपरीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की थी. पहले यह परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण आयोग को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी और जुलाई में पुर्नपरीक्षा का आयोजन हुआ था. बीपीएससी आयोग ने दावा किया कि जुलाई में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हुई है.

BPSC TRE 3.0 result Bihar teacher exam result Bihar NEWS