मंत्री मदन सहनी और ACS के बीच लड़ाई, सहनी का आरोप- फाइलें मुझ तक नहीं पहुंचतीं

समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी और विभाग की ACS हरजोत कौर के बीच लड़ाई खुलकर सामने आ रही है. दोनों के बीच तल्खियां बीते कई दिनों से थी, जो अब धीरे-धीरे करके दिख रही है.

New Update
मदन सहनी और ACS के बीच लड़ाई

मदन सहनी और ACS के बीच लड़ाई

बिहार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी और विभाग की ACS हरजोत कौर के बीच लड़ाई खुलकर सामने आ रही है. दोनों के बीच तल्खियां बीते कई दिनों से थी, जो अब धीरे-धीरे करके दिख रही है. समाज कल्याण विभाग के मंत्री ने विभागीय ACS पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. मदन साहनी ने कहा कि विभाग की ACS मुझे फाइल नहीं भेजती है. उन्होंने कहा कि वह विभागीय फाइल मुख्य सचिव को भेजती हैं.

मंत्री सहनी ने कहा कि पिछले दो महीने से ACS हरजोत कौर मेरे पास फाइल नहीं भेज रही. वह सीधे मुख्य सचिव प्रोफाइल भेजती हैं. पटना में मेरे पास कोई काम नहीं था, लिहाजा मैं अब दरभंगा शिफ्ट हो गया हूं. पटना के आश्रय गृह में तीन लड़कियों की मौत पर मंत्री सहनी ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे मीडिया से मिली. यदि आश्रय गृह का निरीक्षण पहले से होता तो मौतें नहीं होती. अगर अभी जा रहे अधिकारी पहले जाकर इंस्पेक्शन करते, तो ऐसी घटना नहीं होती. 

ACS हरजोत कौर को लेकर सहनी ने आरोप लगाया कि वह मुझसे बात नहीं करती. विभाग के निदेशक या अन्य अफसर से भी वह संवाद नहीं करती.

मदन सहनी ने समाज कल्याण विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने साल 2021 में कहा था कि विभाग में मंत्रियों की कोई नहीं सुनता. विभाग के स्तर पर सारे नियम- कानून की धज्जियां उड़ाई जाती है.

Madan Sahni news Bihar NEWS Madan Sahni and ACS clash