बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. शुक्रवार को बीपीएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर परीक्षा का एडमिट कार्ड अपलोड किया गया है.
अभ्यर्थी बीपीएसएससी की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है.
SI प्रीलिम्स की परीक्षा दो पाली में लिया जायेगा
राज्य में पुलिस सब इंस्पेक्टर के प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. सब इंस्पेक्टर की यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर बजे दोपहर 12:00 बजे तक होगी. और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को पहली पाली में 8:30 बजे और दूसरी पाली के लिए 1:00 बजे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.