BSEB: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा स्थगित, 30 मार्च से होनी थी परीक्षा

BSEB ने सत्र 2024-26 के लिए आयोजित होने वाली 30 और 31 मार्च की परीक्षा को स्थगित किया है. 1 से 28 अप्रैल तक होने वाली परीक्षा पहले की तरह निर्धारित समय पर आयोजित होगी.

New Update
डीएलएड की परीक्षा स्थगित

डीएलएड की परीक्षा स्थगित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) ने डीएलएड में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है. समिति ने सत्र 2024-26 के लिए आयोजित होने वाली 30 और 31 मार्च की परीक्षा को स्थगित किया है. बोर्ड की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है कि अपरिहार्य कारणों की वजह से परीक्षा को स्थगित किया गया है.

Advertisment

BSEB ने इस बात की भी जानकारी दी है कि 1 से 28 अप्रैल तक होने वाली परीक्षा पहले की तरह निर्धारित समय पर आयोजित होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं.

GJvIwLqW4AAmAjy

2024-26 के डीएलएड में एडमिशन के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस साल 6,81,982 आवेदन आए हैं, जिसके लिए राज्य के 9 जिलों में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा 36 केंद्र पटना में बनाए गए हैं.

Advertisment

बता दें कि बिहार में 30 मार्च से 28 अप्रैल तक डीएलएड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन होने वाला था, जिसे अब 1 अप्रैल से आयोजित कराया जाएगा. वहीं 11 अप्रैल, 17 अप्रैल, 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को परीक्षा आयोजित नहीं होगी. दरअसल 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरणों पर वोटिंग, 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण पर वोटिंग के कारण परीक्षाओं का आयोजन नहीं होगा.

इन परीक्षाओं का आयोजन राजधानी पटना के अलावा भोजपुर, भागलपुर, छपरा, सिवान, दरभंगा, गया और पूर्णिया में होने वाला है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए गया में 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं होगा. भागलपुर, पूर्णिया में 30 मार्च से 23 अप्रैल तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं होगा.

मालूम हो की डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 से 12:30 बजे तक आयोजित होगी. दूसरे पाली की परीक्षा 3:00 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी. पहली पाली के लिए सुबह 8:30 से लेकर 9:30 तक एंट्री दी जाएगी और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1:30 से 2:30 बजे तक एंट्री मिलेगी. परीक्षा में अभ्यर्थियों को जूता-मोजा पहन कर जाने की इजाजत नहीं है. 

D El Ed entrance exam Bihar D El Ed exam