बिहार बोर्ड (Bihar board) के सालाना इम्तेहान 2024 में शामिल होने से पहले छात्रों को सितंबर की मासिक परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. बोर्ड ने ये फ़ैसला शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया है. इस परीक्षा में सभी छात्रों का शामिल होना अनिवार्य होगा. 25 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा दो पालियों में 4 अक्टूबर तक चलेगी.
इस परीक्षा में 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्र शामिल होंगे. परीक्षा परिणाम अपलोड करने के लिए समिति एक ऐप बनाया गया हैं. असंतोषजनक परिणाम आने पर उस स्कूल के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बिहार बोर्ड द्वारा सभी जिलों में प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका पहुंचा दी गयी है.
मासिक परीक्षा (Bihar board september examination) का रिजल्ट नवंबर में बिहार बोर्ड द्वारा तैयार किये गये ऐप पर जारी किया जायेगा. जिन स्कूलों का रिजल्ट बेहतर होगा, वहां 10वीं और 12वीं के बच्चों को विशेष तैयारी करायी जायेगी, ताकि भविष्य में वे मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. वहीं, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों को भी विशेष तैयारी का मौका मिलेगा.