BSEB Recruitment 2023: बिहार बोर्ड में अलग-अलग पदों पर निकली भर्ती

BSEB Recruitment 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने Computer Science/IT के लिए 21 पदों पर वॉक-इन इंटरव्यू 7 अक्बटूबर को आयोजित किया है. आईटी डायरेक्टर, प्रोग्रामर, प्रोग्रामर सेकेंडरी, अस्सिटेंट प्रोगामर के सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है.

New Update
बीएसइबी में इंटरव्यू

BSEB Recruitment 2023

BSEB Recruitment 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने Computer Science/IT के 
लिए 21 पदों पर वॉक-इन इंटरव्यू 7 अक्बटूबर को आयोजित किया है. आईटी डायरेक्टर, प्रोग्रामर, प्रोग्रामर सेकेंडरी, अस्सिटेंट प्रोगामर के सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इसकी जानकारी साझा कि है. ये इंटरव्यू 7 अक्बटूबर को 11 बजे दिन में BSEB हेडक्वार्टर, सिन्हा लाइब्रेरी,पटना में किया जाएगा.

बिहार बोर्ड में अलग-अलग पदों पर भर्ती

जिसमें आईटी प्रोफेशनल(ITprofessional), कंप्यूटर इंजिनियर्स, प्राइवेट इंस्टीट्यूशन में काम करने वाले प्रोफेशनल वर्कर्स इन पदों के लिए योग्य है. 

जिसमें आईटी डायरेक्टर के 1 पद (अनरिजर्व्ड कैटिगरी) के लिए 1,22,500 के वेतन साथ में एक गाड़ी भी दी जाएगी.इसी तरह डिप्टी डायरेक्टर (आईटी सेकेंडरी) के लिए 1 पद (अनरिजर्व्ड कैटिगरी) में 1,05,000 रुपए वेतन , डिप्टी डायरेक्टर आईटी सीनियर सेकेंडरी, डिप्टी डायरेक्टर आईटी ओएफएसएस (OFSS), सिस्टम एनालिस्ट सेकेंडरी के एक पद के लिए 95,000.

इसी तरह प्रोग्रामर, प्रोग्रामर सेकेंडरी, अस्सिटेंट प्रोगामर, नेटवर्किंग एडमिनिस्ट्रेटर, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, डाटा एनालिस्ट. एमआईएस एक्सपर्ट,प्रोक्योरमेंट एक्सपर्ट के पदों पर भर्तियां निकाली गई है.

साथ ही चयनित उम्मीदवार को 15 दिन की सैलरी बोनस के रूप में हर 6 महीने पर दी जाएगी.

यह सभी भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएंगी. वही सभी का मानदेय 1,225,00 से 70,000 के बीच में है.

उम्मीदवार इंटरव्यू में अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता संबंधित सभी प्रमाण पत्रों तथा उसकी साथ फोटो कॉपी को लेकर जा सकते हैं. BSEB ने साथ में यह भी कहा है कि संविदा पर नियोजन के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.

ज्यादा जानकारी के लिए बीएसईबी कि ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर डाले गए पीडीएफ देख सकते हैं. 

BSEB ITprofessional computer science