BSSC CGL Result 2023: बिहार सीजीएल का मेन्स रिजल्ट जारी, 2464 अभ्यर्थियों का चयन

BSSC CGL Result 2023: बिहार सीजीएल का मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 2248 पदों की वैकेंसी के लिए कुल 2464 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुना गया है.

New Update
बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन

BSSC CGL Result 2023: बिहार सीजीएल का मेन्स रिजल्ट जारी

BSSC CGL Result 2023: बिहार सीजीएल (bihar cgl) का मुख्य परीक्षा (mains result) का रिजल्ट जारी कर दिया है. 2248 पदों की वैकेंसी के लिए कुल 2464 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुना गया है., जिसे परीक्षार्थी bssc.bihar.gov.in की ऑफिशल साइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

Advertisment

2464 अभ्यर्थियों का चयन 

2248 पदों की वैकेंसी के लिए कुल 2464 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुना गया है.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राजधानी पटना में किया जाएगा. जिसका समय सारणी जल्दी बीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 

पटना हाई कोर्ट में बिहार सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा को चुनौती दी गई थी. जिसे पटना हाई कोर्ट ने खारिज करते हुए एक महिला याचिका करता पर ₹50000 का जुर्माना लगाया था. आदेश के बाद ही बीएससी के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

गौरतलब है कि बीते वर्ष 23 और 24 दिसंबर को BSSC कि प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी और मुख्य परीक्षा(,mains) 23 जुलाई को ली गई थी. प्रारंभिक परीक्षा (PT) का पहला पेपर लीक हो गया था जिस पर अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि इस परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए. 

BSSC bihar cgl mains result