बीएसईबी ने जारी किया बिहार STET 2023 परीक्षा का वेब कॉपी परिणाम, 3 लाख अभ्यर्थी पास
BSEB ने 6 नवम्बर को STET 2023 परीक्षा का वेब कॉपी रिजल्ट जारी कर दिया है. 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक राज्य में सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया गया था.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2023 के रिजल्ट की वेब कॉफी जारी कर दी है. अक्टूबर महीने में परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की गई थी. जिसके बाद 6 नवम्बर को स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है.
4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक राज्य में सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया गया था. जिसकी परीक्षा राज्य भर में दो पालियों में आयोजित की गई थी.
अभ्यर्थी बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट https://www.results.biharboardonline.com/ पर जाकर रिजल्ट को देख और डाउनलोड सकते हैं.
परीक्षा में 4 लाख 28 हज़ार 387 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनमें से 2 लाख 71 हजार 872 उम्मीदवार पेपर 1 के लिए सफ़ल हुए हैं. परीक्षा में 79.79 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. 82.90% अभ्यर्थी पेपर 1 और 74.37 प्रतिशत अभ्यर्थी पेपर 2 के लिए क्वालीफाई है.
पास अभ्यर्थी बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की आगामी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.