बिहार एसटीईटी 2023 का रिजल्ट जारी, 79.79% अभ्यर्थी पास

STET 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में 79.79 प्रतिशत परीक्षार्थी सफ़ल हुए हैं. पेपर1 की परीक्षा के लिए कुल 2,71,872 लाख बच्चों ने फॉर्म भरा था.

New Update
बिहार STET परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार STET परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 79.79 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं. पेपर 1 परीक्षा के लिए कुल 2,71,872 लाख बच्चों ने फॉर्म भरा था.

पेपर 2 के लिए 1,56,515 लोगों ने फॉर्म भरा था. STET परीक्षा 4 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 3,76,877 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

एसटीईटी की मेरिट सूची में सफल और असफल दो कॉलम हैं. उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

stet stet 2023 result exam