राजद के किले रामगढ़ में बसपा लगा रही सेंध, भाजपा भी लीड में

रामगढ़ सीट को राजद का गढ़ माना जाता है. मगर इस सीट पर बसपा के सतीश कुमार यादव ने बढ़त हासिल कर सभी को चौंका दिया है. यहां पांच राउंड की गिनती में बसपा प्रत्याशी सबसे आगे है.

New Update
रामगढ़ में बसपा

रामगढ़ में बसपा

बिहार उपचुनाव के चार सीटों पर शनिवार को मतगणना जारी है. इन चारों सीटों के लिए एक चरण में 13 नवंबर को 52.84 फ़ीसदी मतदान हुए थे, जिसमें सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में हुए थे. रामगढ़ सीट पर 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ था, जहां से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में है. रामगढ़ से जन सुराज, राजद, भाजपा और बसपा के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी दांव खेल रहे हैं.

रामगढ़ सीट को राजद का गढ़ माना जाता है. मगर इस सीट पर बसपा के सतीश कुमार यादव ने बढ़त हासिल कर सभी को चौंका दिया है. यहां पांच राउंड की गिनती में बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव को सबसे अधिक 31036 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के अशोक कुमार सिंह 27923 वोट के साथ दूसरे नंबर पर और राजद के प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह 17436 वोट के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. वही जन सुराज के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह यहां 2544 वोटों के साथ चौथे नंबर पर है. इसके पहले भी चौथे राउंड की गिनती में बसपा प्रत्याशी को सबसे अधिक वोट मिले थे. 

इस चुनावी रुझान के बाद कैमूर जिले की रामगढ़ सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. बसपा प्रत्याशी के लीड करने से अन्य तमाम पार्टियों के लिए अब टेंशन बढ़ सकती है. यहां राजद प्रत्याशी अजीत सिंह के भाई सुधाकर सिंह विधायक थे, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. 

रामगढ़ में मतगणना के लिए 28 टेबल तैयार किए गए हैं तीन रिजर्व में रखे गए हैं. मतगणना का काम 91 कर्मियों से लिया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां 32 दंडाधिकारी और इतने ही पुलिस अधिकारी के साथ-साथ महिला-पुरुष जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

Ramgarh by election Bihar NEWS Bihar by election result