प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आज जारी होने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है. तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन की टक्कर देखी जा रही है. हालांकि इस बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवार भी मैदान में मौजूद है. मतगणना के दिन जन सुराज पर भी निगाहें टिकी है, मगर पीके की पार्टी अपनी पहली ही चुनावी लड़ाई में पिछड़ती हुई नजर आ रही है.
जन सुराज पार्टी के गठन के बाद पीके ने अपनी जीत को लेकर तमाम दावे किए थे. उनकी पार्टी का नाम सियासी गलियारे ही नहीं बल्कि प्रदेश के गांव-गांव के बच्चे के जुबान पर चढ़ा रहा. मगर शुरुआत के कुछ राउंड के मतगणना में चारों सीटों पर पीके के उम्मीदवार पिछड़ते हुए नजर आए.
गया की बेलागंज विधानसभा सीट पर तीन राउंड तक जन सुराज के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहें. यहां राजथ प्रत्याशी डॉक्टर विश्वनाथ को तीसरे राउंड की गिनती में 13367 मत मिले. जबकि एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को सबसे अधिक 18322 मत मिले. वहीं जन सुराज प्रत्याशी अमजद को 4862 मत मिले थे.
तरारी विधानसभा में चौथे राउंड की गिनती होने के बाद भाजपा प्रत्यासी विशाल प्रशांत को बहुमत मिलता हुआ दिखा. दूसरे नंबर पर भाकपा माले के प्रत्याशी रहे. यहां भी जन सुराज की उम्मीदवार किरण देवी तीसरे नंबर पर नजर आई. इमामगंज में चौथे राउंड तक एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी 20653 मत के साथ आगे रही. जबकि राजद प्रत्याशी रोशन मांझी 20086 मत के साथ उनसे पीछे नजर आए. वही जन सुराज के प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र पासवान को यहां 15608 मत मिले. रामगढ़ में तो जन सुराज के उम्मीदवार को 1000 भी वोट नहीं मिले थे. शुरुआती गिनती में भाजपा, राजद और बसपा प्रत्याशियों के बीच टक्कर देखे जा रही थी.
हालांकि अभी यह चारों सीटों का शुरुआती रूझानी है. वोटों की गिनती अभी चल रही है. आखिरी राउंड तक गिनती पूरी होने के बाद ही उम्मीदवारों के प्रदर्शन और पार्टियों की जीत-हार का फैसला होगा.