बिहार की राजधानी पटना के एक लाख ड्राइवर का यूनिक आईडी कार्ड बनने वाला है. इसके लिए ड्राइवर का फ्री में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. जिन ड्राइवरों का यूनिक आईडी कार्ड बनेगा, उनमें ट्रक, बस, ऑटो और टैक्सी ड्राइवर शामिल है. इस योजना में रजिस्टर होने के बाद ड्राइवर को बीमा पेंशन और अलग-अलग तरह की योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा.
पटना के ड्राइवर को इसका फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा. यह आवेदन मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 के तहत लिया जाएगा. वाहन ड्राईवर और उनके परिवार को सरकार की ओर से स्वास्थ्य के साथ-साथ कई तरह की अन्य सुविधाएं दी जाएगी. साथ ही जिला स्तर पर कमेटी तैयार होगी, जिसमें जिला पदाधिकारी को अध्यक्ष बनाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक इस कमेटी में सदस्य होंगे. सदस्य सचिव जिला परिवहन पदाधिकारी होंगे और पुलिस उपाध्यक्ष ट्रैफिक और श्रम अधीक्षक सदस्य बनेंगे. साथ ही मोटर निरीक्षक नोडल पदाधिकारी बनेंगे.
यह कमेटी जिला स्तर पर हर 2 महीने में बैठक करेगी और योजना की समीक्षा करेगी. किसी तरह की समस्या होने पर परिषद अपने स्तर से फैसला ले सकेगी.
ड्राइवर के लिए इस योजना में राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना को जोड़ा जाएगा. योजना के तहत 60 से 79 साल के ड्राइवर को हर महीने 200 से लेकर 400 रुपए के बीच मिलेंगे. 80 या इससे अधिक उम्र वाले ड्राइवर को हर महीने 500 रुपए पेंशन दिया जाएगा.