सीएम करेंगे आपदा मित्रों को सम्मानित, बांका में सदर अस्पताल का उद्घाटन

सीएम करेंगे आपदा मित्रों को सम्मानित करेंगे आज साथ ही बांका में सदर अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. नए सदर अस्पताल को 13 करोड़ 90 लाख 19 हजार 452 रुपए की लागत से बनाया गया है.

New Update
नीतीश कुमार करेंगे आपदा मित्रों को सम्मानित

नीतीश कुमार आज करेंगे आपदा मित्रों को सम्मानित

सीएम करेंगे आपदा मित्रों को सम्मानित करेंगे आज साथ ही बांका में सदर अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. नए सदर अस्पताल को 13 करोड़ 90 लाख 19 हजार 452 रुपए की लागत से बनाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में आठ स्वयंसेवकों को सम्मानित करेंगे. जिसमें से दो महिला स्वयंसेवक भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

आठ स्वयंसेवकों को सम्मान के लिए चयन 

यह सभी स्वयंसेवक आपदा प्रबंधन में अपने अच्छे काम को लेकर सम्मानित किए जाने वाले हैं जिसमें पूर्णिया (purnea) के भी तीन स्वयंसेवक शामिल हैं. यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से पटेल भवन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. 

पूर्णिया की नेहा कुमारी झा, जुली दास और प्रमोद कुमार कर्मकार को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

बांका में सदर अस्पताल का भी उद्घाटन

इसके साथ ही नीतीश कुमार(nitish kumar) आज बांका (banka) में सदर अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. इस मॉडल अस्पताल में जीविका के द्वारा कैफेटेरिया का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

यह नया सदर अस्पताल 13 करोड़ 90 लाख 19 हजार 452 रुपए की लागत से बना है.

बांका के इस नए मॉडल सदर अस्पताल में पुरानी बिल्डिंग से ओपीडी व इमरजेंसी सेवा को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा जिससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. इस नए मॉडल अस्पताल में कई नई सुविधा प्राइवेट अस्पताल जैसी लाई गई है.

साथ ही मुख्यमंत्री आज 600 भूमिहीन परिवारों को पर्चा भी बाटेंगे.

Nitish Kumar banka purnea