बिहार में फार्मासिस्ट की बंपर बहाली, स्वास्थ्य मंत्री ने की ढाई हजार पदों पर बहाली की घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के 2 हजार से अधिक पदों पर बहाली की घोषणा की है. भर्ती के लिए अधियाचना भेज दी गई है.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
फार्मासिस्टों की बंपर बहाली

फार्मासिस्टों की बंपर बहाली

बिहार के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के 2 हजार से अधिक पदों पर जल्द बहाली होगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2473 फार्मासिस्टों की भर्ती के लिए अधियाचना भेज दी गई है. प्रदेश में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है, जिसके तहत लगातार भर्तियां हो रही है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग मानव बल की संख्या बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाएं उन्नत प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. फार्मासिस्ट दवाओं और उनके इस्तेमाल के विषेनज्ञ होते हैं. वह स्वास्थ्य देखभाल में भी पेशेवर होते हैं और दवाइयों से जुड़े काम करते हैं. उनकी बहाली से स्वास्थ्य विभाग को और मजबूती मिलेगी. फार्मासिस्ट दवाओं का भंडारण, उन्हें संभालना, मरीजों को दवा के सुरक्षित और प्रभावित इस्तेमाल के बारे में सलाह देना, मरीजों को दवा की सही खुराक बताना और दवा से जुड़े संभावित दुष्प्रभावों के बारे में भी बताने का काम करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि फार्मासिस्ट का मुख्यतः डॉक्टर और अन्य दूसरे स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ मिलकर मरीजों के लिए सबसे अच्छी दवा की सिफारिश करते हैं. उनकी बहाली से बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल भी होगी.

Bihar government jobs Bihar NEWS Bihar pharmacists recruitment