लैंड फॉर जॉब मामले में 30 लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, बढ़ सकती है लालू यादव की टेंशन!

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की मुश्किल बढ़ सकती है. सीबीआई ने मामले में 30 लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इनमें एक लोक सेवक आयोग के खिलाफ चार्जशीट का अब भी इंतजार है.

New Update
लैंड फॉर जॉब मामले में CBI की चार्जशीट

लैंड फॉर जॉब मामले में CBI की चार्जशीट

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की मुश्किल और बढ़ सकती है. दरअसल सीबीआई ने इस मामले में 30 लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. मंगलवार को सीबीआई ने यह चार्जशीट कोर्ट में दायर की, जिसमें एक लोक सेवक आयोग के खिलाफ चार्जशीट का अब भी इंतजार है. सीबीआई ने अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी प्राप्ति के लिए कोर्ट से 15 दिन और मांगे थे.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी से कहा था कि आरोपियों के लिए मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में और तेजी लाए. लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी सीबीआई पहले ही दाखिल कर चुकी है. सीबीआई की फाइनल चार्जशीट पर गृह मंत्रालय ने राजद के अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी भी दे दी है. जिसके जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दे दी गई है.

लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए नियमों का उल्लंघन करते हुए ग्रुप डी के कर्मचारियों को नौकरी दी थी. जिसके बदले में उन्होंने जमीन अपने, परिवार और रिश्तेदारों के नाम पर लिखवाया था. इस मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा जांच की जा रही है. सीबीआई ने लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अन्य आरोपियों को भी समन जारी किया था.

Bihar NEWS lalu yadav news land for job scam CBI files chargesheet in land for job scam