बिहार की चार विधानसभा सीट पर आज बुधवार सुबह 7:00 से मतदान जारी है. बिहार के इमामगंज, तरारी, बेलागंज और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जहां पिछले 2 घंटे में सबसे ज्यादा वोटिंग रामगढ़ सीट पर हुई है. सुबह 9:00 बजे तक रामगढ़ विधानसभा सीट पर 11.35 प्रतिशत मतदान हुए हैं. इसके अलावा इमामगंज सीट पर 8.46, तरारी में 9.30 और बेलागंज में 9.12 प्रतिशत मतदान हुए हैं. बता दें कि इन चारों सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं क्योंकि यहां के विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद बन गए थे. चारों सीट के लिए कुल 38 उम्मीदवार मैदान में है.
इस उपचुनाव में एक ओर जहां एनडीए, इंडिया गठबंधन की लड़ाई सामने सामने हो रही है, तो वही नई पार्टी जन सुराज का भी उपचुनाव में भाग्य तय होने वाला है. गया की इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जितन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है. वही इस सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने जितेंद्र पासवान को टिकट दिया है और राजद ने रोशन मांझी को उम्मीदवार बनाया है.
कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से अजीत सिंह को राजद ने उम्मीदवार बनाया है, जिनके सामने भाजपा ने अशोक कुमार सिंह पर फिर से भरोसा जताया है. जबकि पीके ने सुशील कुमार कुशवाहा को यहां से उम्मीदवार बनाया है. बसपा से सतीश कुमार सिंह यादव रामगढ़ सीट से चुनावी मैदान में है.
बेलागंज सीट से राजद ने विश्वनाथ सिंह को टिकट दिया है. जबकि जदयू ने यहां से पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया है. जन सुराज के टिकट पर मोहम्मद अमजद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
आरा के तरारी विधानसभा सीट से पीके की पार्टी से उम्मीदवार किरण सिंह है. भाजपा ने विशाल प्रशांत को यहां से उम्मीदवार बनाया है, जबकि महागठबंधन से राजू यादव मैदान में हैं.