PM मोदी आज रखेंगे दरभंगा एम्स की आधारशिला, 12 हजार करोड़ रुपए की सौगात भी देंगे

पीएम मोदी आज दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स के आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा वह कुल 12 हजार करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

New Update
दरभंगा एम्स की आधारशिला

दरभंगा एम्स की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को करीब 12 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम आज दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स के आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. पीएम कई विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम देशभर के रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ करेंगे.

पीएम आज सुबह करीब 10:45 बजे दरभंगा पहुंचेंगे, यहां पर क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए 1260 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे. दरभंगा एम्स में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एक आयुष ब्लॉक, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, एक रैन बसेरा और आवासीय सुविधा होगी.

स्वास्थ्य के अलावा पीएम सड़क और रेल दोनों ही क्षेत्र में नई परियोजनाओं को शुरू करेंगे, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी को विशेष बल मिलेगा. पीएम बिहार में करीब 5070 करोड़ रुपए की लागत वाले कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें दो रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन शामिल है. इसके साथ ही आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. जिले के चिरालापोथु से बाघ बिशनपुर तक 220 करोड़ रुपए से अधिक की सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे. पीएम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4020 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली का योजनाओं के आधारशिला रखेंगे.

पीएम ने बिहार आगमन से पहले अपने एक्स पर लिखा-

Bihar NEWS PM Modi in Darbhanga Darbhanga AIIMS