नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक आज, बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

दिवाली और छठ के पहले नीतीश कुमार बिहार के सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. आज की कैबिनेट बैठक में सीएम कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने पर मुहर लगा सकते हैं.

New Update
नीतीश कुमार की कैबिनेट

नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन होने वाला है. दिवाली और छठ के पहले नीतीश कुमार बिहार के सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट बैठक में सीएम कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने पर मुहर लगा सकते हैं. महंगाई भत्ते में आज तीन प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है. कैबिनेट में अगर यह फैसला होता है तो राज्य के सरकारी कर्मचारियों का डीए 49 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा. इसके अलावा सातवें वेतनमान के कर्मियों को भी इसका फायदा मिलेगा. राज्य में 5 लाख एऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें सातवां वेतनमान मिल रहा है.

राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की संख्या भी करीब 5 लाख है, जबकि पेंशनधारकों की संख्या 4 लाख है. नीतीश कैबिनेट अगर आज इस फैसले को लेती है तो सरकारी कर्मियों और पेंशनरों को बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. यानी कर्मियों को 3 महीने का एरियर मिलेगा. बता दें कि सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है, जो 1 जनवरी से 1 जुलाई तक प्रभावी होता है.

सीएम ने इसके पहले 15 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक बुलाई थी जिसमें कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगी थी. कैबिनेट ने बालू खनन शुरू होने से पहले ही अवैध खनन को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया था. बैठक में खान एवं भू तत्व विभाग के 2024 के नए नियमावली को कैबिनेट ने मंजूरी मिली थी.

patna news cm nitish cabinet meeting