JDU विधायक गोपाल मंडल पर केस दर्ज, जान से मारने की धमकी देने का आरोप

पिछले दिनों एयर फोर्स के रिटायर्ड सार्जेंट की जमीन पर कब्जा करने का आरोप जदयू के विधायक गोपाल मंडल पर लगा था. अब उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

New Update
गोपाल मंडल पर केस

गोपाल मंडल पर केस

जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल अक्सर विवादों में घिर जाते हैं. इस बार उनके खिलाफ एक विवाद में केस दर्ज हुआ है. पिछले दिनों एयर फोर्स के रिटायर्ड सार्जेंट की जमीन पर कब्जा करने का आरोप गोपाल मंडल पर लगा था. आरोप लगा कि विधायक मंडल ने इसी मामले में सार्जेंट को धमकी दी कि अभी जमीन पर कब्ज करवाए हैं, जान भी मरवा देंगे.

भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल पर सार्जेंट नंदन कुमार यादव के जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था. रंगरा इलाके की 13 बीघा जमीन के विवाद को लेकर विधायक पर रिटायर्ड सार्जेंट ने आरोप लगाया था. उन्होंने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर न्याय के गुहार लगाई थी.

गोपाल मंडल पर आरोप था कि उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों को जबरन पूर्व सार्जेंट की जमीन पर कब्जा दिलवाया है. दूसरे पक्ष के लोगों ने जमीन की फर्जी रसीद कटवा दी है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने जबरन सीओ कार्यालय खुलवाया और दूसरे पक्ष के लोगों के साथ सीओ पर दबाव बनाने लगे. जानकारी मिलने के बाद जब पूर्व सार्जेंट वहां पहुंचे तो विधायक ने उन्हें धमकी दी.

घटना के बाद पूर्व सार्जेंट नंदन कुमार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है और एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं विधायक गोपाल मंडल ने इन सभी आरोपी को बेबुनियाद बताया और कहा कि वह हमेशा कमजोर पक्ष का साथ देते रहे हैं.

Bihar NEWS case against Gopal Mandal JDU MLA Gopal Mandal