13 दिसंबर को बिहार के अलग-अलग जिलों में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन हुआ था. इस परीक्षा में पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ था. हंगामें के बाद आयोग ने सिर्फ इसी केंद्र की परीक्षा को रद्द किया है. आने वाले दिनों में आयोग इस केंद्र की परीक्षा फिर से आयोजित करेगा, जिसके लिए तारीख की घोषणा की जाएगी. इस परीक्षा को लेकर बीपीएससी के परिक्षार्थी आक्रोशित है.
बुधवार को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी के कुछ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग के पूरे बिहार में बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द किया जाए और इसे दोबारा आयोजित कराया जाए.
अभ्यर्थियों ने बीपीएससी आयोग पर अव्यवस्था का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि कई परीक्षा केंद्रों पर जैमर नहीं लगा था. कई सेंटर पर सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. वही भागलपुर में भी परीक्षा केंद्र के कंट्रोल से इसकी जानकारी दी गई थी. केंद्र पर लाइट की व्यवस्था सही नहीं थी. कई जगह प्रश्न पत्र लेट से बांटे गए. कुल 15 सूत्री मांगों को लेकर यह अभ्यर्थी एक बार फिर परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.
गर्दनीबाग में धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों ने कहा कि इस परीक्षा का भी प्रश्न पत्र लीक हो चुका था. इसी कारण यह परीक्षा पूरे बिहार में रद्द करनी चाहिए.