झारखंड के बेरमो विधायक जयराम महतो के खिलाफ के सदस्य दर्ज किया गया है. बोकारो के चंद्रपुरा थाने में जेएलकेएम प्रमुख और नवनिर्वाचित विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, सीसीएल क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने और अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सीसीएल क्वार्टर को लेकर राज्य में विवाद बढ़ा हुआ है. दरअसल, जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो और उनके कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति के सरकारी क्वार्टर पर कथित कब्जा करने का आरोप लगा है. यह क्वार्टर सीसीएल प्रबंधन के अंतर्गत आता है. कुछ दिनों पहले जयराम महतो ने सीसीएल प्रबंधन से डी टाइप क्वार्टर आवंटन के लिए आवेदन दिया था. उनके मुताबिक यह क्वार्टर स्थानीय मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के लिए आवंटित होना चाहिए. प्रबंधन ने इस आवेदन पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया. तभी जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने क्वार्टर पर कब्जा कर लिया. जब सीसीएल प्रबंधन को इसकी खबर मिली तो उन्होंने स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ के सहयोग से क्वार्टर खाली करने की कोशिश की. मगर इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिला.
पुलिस रात 1:00 बजे वहां पहुंची थी, लेकिन कार्यकर्ताओं से बहस हो गई. यह जानकारी जयराम महतो को भी लगी. इसके बाद वह भी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन के अधिकारियों से तीखी बहस हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में जयराम महतो पुलिस से आक्रामक तरीके से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस मामले में विधायक समेत 7 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही 30 से 40 अज्ञात लोगों पर भी रंगदारी, अवैध कब्जा, चोरी जैसे इल्जाम लगाए गए है.