ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे चुके रघुवर दास गुरुवार को रांची लौट आए हैं. बीते दिन वह विशेष विमान से रांची पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का भारी हूजूम स्वागत में मौजूद रहा. एयरपोर्ट के बाद धुर्वा स्थित सरकारी आवास पर भी रघुवर दास का जोरदार स्वागत हुआ. भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता सरकारी आवास पर पहुंचकर उनका स्वागत करते हुए नजर आए.
रघुवर दास की जगह ओडिशा में मिजोरम के राज्यपाल हरीबाबू कंभमपति को राज्यपाल बनाया गया है. संभावना है कि 2 जनवरी को वह भुवनेश्वर पहुंचकर राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे. इस दौरान रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल रहेंगे. इसी कारण शुक्रवार को वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे. माना जा रहा है कि अब अगले साल ही वह भाजपा की सदस्यता लेंगे.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास 2023 में ओडिशा के राज्यपाल बने थे. 14 महीने तक वह राज्यपाल का पदभार संभालते रहें. इस दौरान उन्होंने राजभवन को आम जनता के लिए खोल दिया था.
गुरुवार को रघुवर दास ने कहा कि पार्टी मेरी भूमिका तय करेगी. जो भी जिम्मेवारी मिलेगी, उसका निर्वहन करुंगा. रांची में उन्होंने कहा कि मुझे ओडिशा की जनता से मान-सम्मान मिला. पिछले कुछ सालों के दौरान पार्टी नेतृत्व ने मुझे संवैधानिक पद की जिम्मेदारी दी. मेरी अंतिम इच्छा है कि जब भी मैं परमात्मा के पास जाऊं, भाजपा का झंडा ओढ़ कर जाऊं. मुझ छोटे कार्यकर्ता को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. यही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां छोटा सा कार्यकर्ता, शिखर तक जा सकता है.