28 दिसंबर को रांची के नामकुम में मंईयां सम्मान योजना के राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन होना था. मगर इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया है. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शोक की अवधि पूरी होने के बाद कार्यक्रम की अगली तारीख की घोषणा होगी.
नामकुम के खोजाटोली मैदान में शनिवार को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपए की पहली किस्त महिलाओं को दी जानी थी. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी हो गई थी. लेकिन गुरुवार की रात पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत सरकार ने 7 दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इसे ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने भी कार्यक्रम को 1 जनवरी तक स्थगित किया है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार दोबारा बनी तो मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1500 रुपए बढ़ाया जाएगा. पहले महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जाते थे, जो अब 2500 रुपए प्रतिमाह किया गया है. सरकार बनने के बाद कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगाई थी. बढ़ी हुई किस्त की पहली राशि जारी करने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें राज्य की महिला लाभुकों का जुटान होना था.