असम के सीएम और झारखंड में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा के एक बयान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूर्व विधायक और हुसैनाबाद से बसपा प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मेदिनगर के न्यायालय में सीएम बिस्वा के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के नामांकन के बाद कर्पूरी मैदान में आयोजित सभा में असम सीएम ने सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने के लिए विवादित बयान दिया था.
कर्पूरी मैदान में सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा था कि हुसैन कौन है, यह हुसैन कहां से आया, जिसके नाम पर इलाके का नाम हुसैनाबाद रखा गया है. वह इसका नाम बदल देंगे. झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद हुसैनाबाद जिला बनेगा. लेकिन उसका नाम हुसैनाबाद नहीं, बल्कि किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाएगा.
इस बयान के बाद बसपा प्रत्याशी ने कहा कि हुसैनाबाद के लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं. यहां के लोगों में किसी संप्रदाय के लिए द्वेष या कटुता नहीं है. सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने के लिए इस तरह के बयानों से लोगों की भावना को ठेस पहुंचती है. न्यायालय से बसपा प्रत्याशी ने हिमंत बिस्वा पर सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लेने का आग्रह किया है.