झारखंड: PM मोदी के चुनावी दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, CM हेमंत ने साधा निशाना

झारखंड के चतरा में पीएम की चुनावी सभा को लेकर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां त्योहारी मौसम में कट गई है. जिसके बाद सीएम ने पीएम के कार्यक्रम पर निशाना साधा है.

New Update
CM हेमंत ने साधा निशाना

CM हेमंत ने साधा निशाना

देश में अभी त्यौहारी मौसम चल रहा है. इसके अलावा झारखंड में चुनावी मौसम की भी शुरुआत हो चुकी है. दीपावली के बाद इस चुनावी मौसम में एक के बाद एक अब रैलियां और जनसभाओं का आयोजन होने वाला है, जिसमें पीएम मोदी भी पहुंचने वाले हैं. 4 नवंबर को पीएम का गढ़वा शहर से सटे चेतना गांव स्थित श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में चुनावी सभा प्रस्तावित है. यह पहला मौका है जब पीएम गढ़वा में चुनावी कार्यक्रम करने जा रहे हैं. इसके अलावा देश की आजादी के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई पीएम गढ़वा पहुंचेंगे. गढ़वा से पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी सत्ययेंद्रनाथ तिवारी के लिए वोटों की अपील करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर चतरा में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जिलों में भी चुनावी सभाओं को लेकर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां त्योहारी मौसम में कट गई है, जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम के कार्यक्रम पर निशाना साधा है.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए ट्वीट करते हुए लिखा कि 31 अक्टूबर को दीपावली थी, अब भैया दूज, सोहराय, गोहाल पूजा बांधना पर्व और चित्रगुप्त पूजा है और 4 नवंबर से 8 नवंबर तक को छठ महापर्व है. यह पर्व झारखंड के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें सभी आमजन, सरकारी कर्मी, पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं. लेकिन सूचना मिली है कि जिला प्रशासन चुनाव एवं प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दे रहे हैं.

सीएम सोरेन ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि पूजा के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टियां दी जाए. उनकी छुट्टियां को रद्द न किया जाए. इसके साथ ही सीएम ने त्योहारों में घर जाने के लिए बस और अन्य वाहनों को भी जिला प्रशासन से अस्थायी रूप से छोड़ने को कहा है.

Jharkhand policemen leave in festivals PM Modi in jharkhand jharkhand news Hemant Soren News