झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है. रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा और आजसू ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग का ऐलान किया. राज्य में एनडीए में शामिल भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा(रामविलास) के सीटों का ऐलान हुआ है. भाजपा को 68, आजसू को 10, जदयू को 2 और लोजपा(रामविलास) को एक सीट मिली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो मौजूद रहे.
जदयू को तमाड़ और पश्चिमी जमशेदपुर सीट मिली है, जबकि लोजपा(रा) को चतरा सीट मिली है. गोमिया, रामगढ़, मनोहरपुर, जुगलसलाई, इचागढ़, डुमरी, लोहरदगा, सिल्ली, पाकुड़, मांडू सीट आजसू के खाते में गई है. आज सीटों की घोषणा के बाद जल्द ही एनडीए इनके प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी करेगा.
झारखंड विधानसभा के 81 सीटों क लिए दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी, जिसकी अधिसूचना आज जारी कर दी गई है. पहले चरण के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. 28 अक्टूबर तक नामांकन की स्क्रूटनी होगी, 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे, इसके लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी.
बता दें कि झारखंड में 81 सीटों में से 44 अनारक्षित, 28 एसटी और 9 एससी सीट है. चुनाव आयोग के मुताबिक 15 अक्टूबर 2024 तक झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता है.