केंद्र ने घटाया राशन कोटा, अगले महीने से कम मिलेगा गेहूं और चावल!

केंंद्र सरकार द्वारा फ्री मिलने वाले राशन योजना में कटौती की जाने वाली है. जानकारी के अनुसार अगले महीने से केंद्र सरकार प्रति व्यक्ति मिलने वाले गेहूं और चावल की मात्रा में कटौती करेगा.

New Update
केंद्र ने घटाया राशन कोटा

केंद्र ने घटाया राशन कोटा

दिसंबर महीने से बिहारवासियों को राशन कोटे में अनाज कम मिलेगा. अगले महीने से दुकान से मुफ्त मिलने वाले गेहूं-चावल की मात्रा में कमी आएगी. दरअसल केंंद्र सरकार द्वारा फ्री मिलने वाले राशन योजना में कटौती की जाने वाली है. जानकारी के अनुसार अगले महीने से केंद्र सरकार प्रति व्यक्ति मिलने वाले गेहूं और चावल की मात्रा में कटौती करेगा. बिहार में भी यह नियम लागू हो जाएगा. इसके तहत गेहूं और चावल की मात्रा लोगों को कम मिलेगी.

केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना के तहत बिहार को आवंटित किए जाने वाले कोटा 4,60,591 मीट्रिक टन से घटाकर 4,42,386 मीट्रिक टन कर दिया है. इसके तहत दिसंबर में बिहार को 18205 मीट्रिक टन कम अनाज मिलेगा.

केंद्र सरकार से कटौती के बाद बिहार सरकार ने जिलों का आवंटन घटा दिया है. नए आवंटित नियम के हिसाब से सूबे में 6815 मीट्रिक चावल और 11391 मीट्रिक टन गेहूं कम मिलेगा.

ration quota in Bihar Bihar NEWS