बिहार के छपरा में शुक्रवार को एक स्कूल वैन में आग लगने की घटना हो गई, जिसमें 10 से ज्यादा बच्चे झुलस गए. शुक्रवार को सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के डाढ़ी-बाढ़ी चौक के पास एक निजी स्कूल वैन में आग लग गई, जिसमें स्कूल के 12 बच्चे आंशिक रूप से जल गए हैं. यह घटना दोपहर की बताई जा रही है, जब सभी बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. घयाल बच्चों को तुरंत उपचार के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया गया, जहां से 6 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि स्कूल वैन में शॉट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई. वैन में लगी आग को देखकर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत स्कूल वैन का शीशा तोड़कर सभी बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन तबतक भीषण आग ने एक दर्जन के करीब बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया था. वैन में आग लगने के बाद बच्चों की चीख-पुकार मच गई. यह सभी बच्चे गुरुकुल शिक्षा निकेतन स्कूल के बताए जा रहे हैं.
वैन में लगी आग ने सभी बच्चों के कॉपी, किताब, बैग और सामानों को जलाकर राख कर दिया. झुलसे हुए बच्चों में अंशु कुमार(7), अनीश कुमार (8), गुड़िया कुमारी(10), आशीष कुमार(8), आशू कुमार(10), निखिल कुमार(8), रौनक कुमार(5), अजीत कुमार(7), आफताब अली(8), तुषार अली(7) शामिल है.