Second Phase Voting: बिहार में दूसरे चरण में बढ़ी वोटिंग, कटिहार में पड़े सबसे ज्यादा वोट

Second Phase Voting: बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम 6:00 बजे तक 5 सीटों पर कुल 58.58% वोटिंग हुई. कटिहार में सबसे ज्यादा 64.60% वोट पड़े हैं. वही सबसे कम वोटिंग भागलपुर में 51% रही.

New Update
बिहार में दूसरे चरण में बढ़ी वोटिंग

बिहार में दूसरे चरण में बढ़ी वोटिंग

बिहार के दूसरे चरण में शुक्रवार को वोटिंग खत्म हुई. बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान हुआ, जिसमें शाम 6:00 बजे तक 5 सीटों पर कुल 58.58% वोटिंग हुई. पांच जिलों में से  सबसे ज्यादा वोटिंग कटिहार में हुई, जहां 64.60% वोट पड़े हैं. वही सबसे कम वोटिंग वाला जिला भागलपुर रहा है, जहां 51% वोटिंग हुई है. किशनगंज में 64%, पूर्णिया में 59% और बांका में 54% वोट डाले गए हैं.

Advertisment

पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में वोटरों के बीच उत्साह देखा गया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 48.23% मतदान हुआ था, जो दूसरे चरण के मतदान से 10% तक काम था.

दूसरे चरण में बिहार के 5 सीटों पर 47 पुरुष और 3 महिला सहित कुल 50 उम्मीदवार खड़े थे, जिनमें 14 राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय, देश निबंध और 16 निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. जदयू के 5, बसपा के 4, कांग्रेस के 3, राजद के 2 उम्मीदवार दूसरे चरण में चुनावी मैदान में उतारे गए थे. दूसरे चरण में तीन सीटों पर आमने-सामने मुकाबला हुआ, तो वही दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. किशनगंज और पूर्णिया में तीन-तीन कैंडिडेट पर दूसरे चरण में नजर रही.

दूसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों पर 93 लाख 96 हजार 298 लोगों के पास मतदान का अधिकार था, जिसमें 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिला और 306 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे.

मालूम हो कि 26 अप्रैल को देशभर के 88 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था. एडीजी गंगवार के मुताबिक बिहार के दूसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. किशनगंज में 20, कटिहार में 31, पूर्णिया में 29, भागलपुर में 46 लोगों को मतदान के दौरान डिटेन किया गया. वहीं जिन केन्द्रों पर वोटिंग का बहिष्कार किया गया वहां दोबारा वोटिंग नहीं कराई जा सकती है.

 

Bihar loksabha election 2024 second phase voting on 26 April Bihar Second Phase Voting