गुरुवार को बापू सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्यमी योजना की पहली किस्त लाभार्थियों के बीच से बांटी है.
पहली किस्त के रूप में लाभार्थियों के खाते में चार-चार लाख रुपए भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री ने खाते में भेजे गए पैसों का सांकेतिक चेक लाभार्थियों को कार्यक्रम में दिया है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023-24 के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की तरफ से राज्य में चल रहे उद्यमी योजना का लाभ दिया गया है.
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार की तरफ से 10 लख रुपए तक की मदद दी जाती है जिसमें किस्तों पर रोजगार के लिए पैसे दिए जाते हैं. पहली किस्त में 4 लाख रुपए, दूसरी में भी 4 लाख रुपए और तीसरी किस्त में २ लाख रुपए सरकार की ओर से खाते में भेजे जाते हैं.
2022-23 के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की तीसरी किस्त के आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. लाभार्थी 30 नवंबर तक तीसरी किस्त के लिए पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं .
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक भी शामिल हुए.