पूजा-अर्चना करने रजरप्पा मंदिर पहुंचे चिराग पासवान, कहा- एनडीए गठबंधन की जीत निश्चित

लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान आज झारखंड के मशहूर रजरप्पा मंदिर दरबार पहुंचे. शनिवार को चिराग पासवान ने रजरप्पा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह मीडिया से भी मुखातिब हुए.

New Update
चिराग पासवान पहुंचे मंदिर

रजरप्पा मंदिर पहुंचे चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान आज झारखंड के मशहूर रजरप्पा मंदिर दरबार पहुंचे. शनिवार को चिराग पासवान ने रजरप्पा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह मीडिया से भी मुखातिब हुए. 

मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने बताया कि भगवान से उन्होंने देशवासियों के अच्छे स्वास्थ की कामना की है. लोजपा अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी मीडिया से बात की.

पत्रकारों के पूछे जाने पर की लोकसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी हैं? इस पर चिराग पासवान ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार बड़ी जीत हासिल करेगी. 2014, 2019 के चुनाव के नतीजे 2024 के चुनाव के आगे कुछ भी नहीं होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देते हुए उन्होंने बोला कि इस बार मोदी की गारंटी जरूर काम आएगी. हर दिन लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बढ़ता जा रहा है.

NDA jharkhand chiragpaswan Rajrappa temple