New Update
/democratic-charkha/media/media_files/2024/11/29/uT4plLvW9pvnj6XnYgmB.webp)
चिराग पासवान की इंसानियत
चिराग पासवान की इंसानियत
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज एक बार फिर अपने इंसानियत का उदाहरण पेश किया है. चिराग पासवान आज पटना से दरभंगा जा रहे थे, इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना क्षेत्र में दो युवक घायल अवस्था में सड़क पर थे, जिसे केंद्रीय मंत्री ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजवाया है.
मंसूरपुर गांव के पास से सड़क हादसे में घायल हुए दोनों युवक बेहोशी की हालत में थे. घटनास्थल पर पहले से ही भीड़ मौजूद थी, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लोग हिचकिचा रहे थे. भीड़ को देखकर चिराग पासवान ने अपने काफिले को रुकवाया और खुद गाड़ी से नीचे उतर कर लोगों की मदद से घायलों को अपने निजी वाहन से हाजीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचवाया.
दोनों युवक के साथ चिराग ने अपने कार्यकर्ताओं को भी भेजा है. हाजीपुर सदर अस्पताल में घायलों का डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. अब तक की जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल दोनों बोलने में भी असमर्थ है. पुलिस ने दोनों युवक को की पहचान कर ली है.
गुरुवार को भी चिराग पासवान ने गया से पटना आने के दौरान नौबतपुर के वीरपुर गांव के पास एक्सीडेंट में घायल हुए लड़के की मदद की थी. केंद्रीय मंत्री ने घायल लड़के को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया था. इसके अलावा जुलाई में भी जमुई में एक बुजुर्ग घायल की मदद कर चुके हैं. पटना से जमुई जाने के दौरान चिराग पासवान को एक बुजुर्ग घायल अवस्था में मिला, जिसकी मदद चिराग ने की थी.