चिराग बोले- CM की वजह से आनंद मोहन बाहर हैं, बेटे ने पूछा- चिराग एनडीए में हैं या नहीं

शिवहर से जदयू विधायक चेतन आनंद ने चिराग पासवान को कहा कि वह चुनाव के बीच रैली करने नहीं गए. अब समय आ गया है कि वह यह स्पष्ट करें कि वह एनडीए में है भी या नहीं.

New Update
CM की वजह से आनंद मोहन बाहर

CM की वजह से आनंद मोहन बाहर

बिहार में एनडीए के अंदर इमामगंज उपचुनाव को लेकर कलेश मच रहा है. एनडीए में शामिल लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आनंद मोहन को लेकर एक बयान दे दिया. जिस पर आनंद मोहन के बेटे ने चिराग से एनडीए में होने या ना होने का क्लीयरेंस मांग लिया है. आनंद मोहन के बेटे और शिवहर से जदयू विधायक चेतन आनंद ने चिराग पासवान को कहा कि वह चुनाव के बीच रैली करने नहीं गए. अब समय आ गया है कि वह यह स्पष्ट करें कि वह एनडीए में है भी या नहीं.

चेतन आनंद ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि मांझी द्वारा खाली एनडीए के सिर्फ एक सीट थी, इमामगंज. जहां एनडीए की प्रतिष्ठा फंसी थी. दीपा मांझी के सामने कोई जितेंद्र पासवान खड़े थे और वह 37000 वोट लाएं हैं. या तो आप इसलिए नहीं गए कि आप वहां वोट ट्रांसफर नहीं करा सकते थे या तो आप जीतन राम मांझी को उनके घर में उन्हें नीचा दिखाना चाहते थे. या फिर जन सुराज के अंदर खाने की आपकी कोई डील थी.

चेतन आनंद ने आगे कहा कि संसदीय चुनाव में आप तीन-तीन बार शिवहर का कार्यक्रम लगवा कर, हेलीपैड बनवाकर नहीं आते हैं. ऐसा कर आप क्या संदेश दे रहे थे. क्या हाजीपुर में राजपूतों ने आपको वोट नहीं किया. आप बार-बार बुलाने पर भी इमामगंज नहीं आते हैं. क्यों, क्या दीपा मांझी दलित नहीं है या भविष्य में आपको मांझी वोट नहीं चाहिए. मेरी सलाह है कि सच का सामना कीजिए, आप अपना स्टैंड क्लियर कीजिए. साथ में है भी और नहीं भी ऐसा नहीं चलेगा.

उन्होंने आगे कहा कि याद रखिए कभी अटल जी के नेतृत्व वाले केंद्र के एनडीए सरकार को बचाने के लिए मेरे पिताजी सामने आए थे और आज जरूरत पड़ी तो नीतीश जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बचाने मैं सामने आया. हम कोई सड़क छाप नेता नहीं, एक जिंदा कौम के नेता है. अमर्यादित भाषा और टिप्पणी कहीं महंगा सौदा न साबित हो जाए.

दरअसल बिहार उपचुनाव के नतीजे के बाद आनंद मोहन ने सवाल उठाया था कि चिराग पासवान इमामगंज प्रचार करने क्यों नहीं आए थे. जिस पर मंगलवार को चिराग ने जवाब देते हुए कहा कि सीएम की कृपा पर आनंद मोहन जेल से बाहर आए हैं. 

उन्होंने कहा था कि पहली बात तो यह कि आनंद मोहन अभी किसी भी सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए नहीं है. वह हमारे सीएम की कृपा से जेल से बाहर आए हैं. उनकी बात पर किसी भी तरीके की प्रतिक्रिया देनी जरूरी नहीं है. उनके परिवार के कई सदस्य सक्रिय राजनीति में है. वह ऐसे घटक दल में है, जो हमारे गठबंधन का हिस्सा है.

bihar political news chirag paswan news Anand Mohan News