बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार पदों पर भर्तियां, डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत इनकी होगी बहाली

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विधान परिषद में घोषणा की कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 17 हजार पदों पर नियुक्ति करेगा. इसके अलावा अन्य 8 हजार नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू है.

New Update
स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार पदों पर भर्तियां

स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार पदों पर भर्तियां

बिहार सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार नौकरियों की बहार लेकर आ रहा है. इस कड़ी में नीतीश सरकार ने वादे के तहत हजारों नौकरियों का पिटारा स्वास्थ्य विभाग में खोल दिया है. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 17 हजार पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है. इसके अलावा अन्य 8 हजार नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को बिहार विधान परिषद में इन नियुक्तियों का ऐलान किया.

मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत 17 हजार से अधिक पदों पर जल्द नियुक्तियां होंगी. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में बहाली करने वाले संबंधित आयोग को अधियाचना भेज दी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि जिन पदों पर नियुक्तियों का फैसला लिया गया है, उनमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 पद, दंत चिकित्सक के 808 पद शामिल है. सरकारी अस्पतालों के लिए प्रयोगशाला प्रो वैदिक के 2969 पद, फार्मासिस्ट के 2473 पद, ईसीजी टेक्नीशियन के 242 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन के 1232 पद, शिल्प कक्ष सहायक के 1683 पद और ड्रेसर के 3326 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भेजी गई है.

मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि ए ग्रेड नर्स की बहाली की भी प्रक्रिया जारी है. ए ग्रेड नर्स के खाली पड़े 7903 पदों पर नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस करा लिया गया है. संवर्ग नियमावली संशोधन के स्वीकृति के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को फाइल भेजी गई है.

Bihar health department recruitment Bihar NEWS