JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच CID करेगी, CM हेमंत सोरेन का आदेश

झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ियों की सीआईडी जांच होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद कार्मिक विभाग ने सीआईडी को जांच संबंधी आदेश की कॉपी सौंप दी है.

New Update
JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच

JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच

झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ियों की सीआईडी जांच होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद कार्मिक विभाग ने सीआईडी को जांच संबंधी आदेश की कॉपी सौंप दी है. इसके साथ ही जेएसएससी द्वारा कराई गई जांच में मिले तथ्यों की भी जानकारी दी गई है.

बता दें कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 पदों के लिए 21-22 सितंबर को राज्य के 823 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. परीक्षा में 3.04 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पेपर लीक सहित कई गड़बड़ियों का आरोप लगाया था. लेकिन जेएसएससी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर पेपर की सील टूटी होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. आयोग के इनकार के बाद परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को 16 से 20 दिसंबर तक प्रमाण पत्र की जांच करने का समय दिया है.

इधर परीक्षा में शामिल हुए छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बीतें दिन छात्रों का आंदोलन हजारीबाग में देखने मिला. यहां छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद यह मामला विधानसभा में भी उठा. विपक्ष ने सीबीआई जांच करने की मांग रखी, मगर मुख्यमंत्री ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं.

इधर छात्र अब भी रिजल्ट रद्द करने की मांग कर रहे हैं. 15 दिसंबर को रांची में जेएसएससी सीजीएल अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन हो सकता है. संभावित प्रदर्शन को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

JSSC CGL exam paper leak JSSC CGL exam jharkhand news