15 दिसंबर को JSSC CGL अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, इन जिलों के SP को भेजा गया अलर्ट

15 दिसंबर को हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नामकुम जेएसएससी सीजीएल स्थित कार्यालय का घेराव कर सकते हैं. इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया गया है.

New Update
JSSC CGL अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

JSSC CGL अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग 15 दिसंबर को रांची में उठने वाली है. 15 दिसंबर को हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नामकुम जेएसएससी सीजीएल स्थित कार्यालय का घेराव कर सकते हैं. इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया गया है. इनमें मुख्य रूप से रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, पलामू, धनबाद, बोकारो, सरायकेला, खरसावां, दुमका जिले के एसपी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. शनिवार की शाम तक राज्य के अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी रांची पहुंच सकते हैं. यह अभ्यर्थी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि इसके पहले मंगलवार को हजारीबाग में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के खिलाफ हजारों अभ्यर्थी सड़क पर विरोध करने उतर गए थे. अभ्यर्थियों के विरोध से एनएच 33 जाम हो गया था. इस दौरान उग्र विद्यार्थियों ने पथराव भी किया था, जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसे काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़े थे. अभ्यर्थियों ने मंगलवार को पूरे जिले में बंद का आवाहन किया था और मटवारी गांधी मैदान में इकट्ठा हो गए थे. यह सभी मटवारी में दुकानों को बंद कराने निकले थे. इसके बाद भारत माता चौक पर सैकड़ो अभ्यर्थियों ने जुलूस के रूप में जाम कर दिया. जिससे बस और अन्य वाहनों की लंबी कतार एन‌एच लग गई.

आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि राज्य में किसी भी परीक्षा आयोजन होने पर अमूमन ऐसा हाल हो रहा है. परीक्षा होती है और प्रश्न पत्र लीक हो जाता है. बावजूद इसके परीक्षाएं ली जा रही हैं. ज्यादातर नियुक्तियों का मामला कोर्ट में पहुंच जाता है और नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हो जाती है. भ्रष्टाचार के कारण दूसरे राज्यों के युवा बहाल हो रहे हैं और झारखंड में सभी प्रतियोगी परीक्षा में गड़बड़ियां निकल रही है.

JSSC CGL exam paper leak JSSC CGL exam JSSC CGL protest