लेफ्ट-कांग्रेस के राजभवन मार्च में विधायक-पुलिस के बीच झड़प, सड़क पर डटे विधायक

पटना में आज लेफ्ट और कांग्रेस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में राजभवन मार्च निकाला, जहां पुलिस से विधायकों की झड़प हो गई है. हालांकि पुलिस ने विधायकों निर्वाचन आयोग के पास रोक दिया.

New Update
लेफ्ट-काग्रेस का मार्च

लेफ्ट-काग्रेस का मार्च

राजधानी पटना में आज लेफ्ट और कांग्रेस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में राजभवन मार्च निकाला. दोनों पार्टियों के विधायक विधानसभा से राजभवन तक मार्च कर रहे थे, जहां पुलिस से विधायकों की झड़प हो गई है.

लेफ्ट और कांग्रेस के विधायकों हाथ में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और लाठीचार्ज के विरोध में पोस्टर थे. इन विधायकों को पुलिस ने राजभवन जाने से रोका, तो विधायक सड़क पर ही बैठ गए और कहा कि नियम दिखाइए कि विधायक राज्यपाल से मुलाकात नहीं कर सकते. हालांकि पुलिस ने विधायकों को निर्वाचन आयोग से आगे नहीं जाने दिया. फिलहाल विधायक यहीं सड़क पर धरना दे रहें हैं.

बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि बीपीएससी स्वतंत्र आयोग है. वह छात्रों का भला जानती है और वही सब तय करेगी. जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर पहल हुई है. इसके नतीजे सकारात्मक निकलेंगे. इसके पहले सोमवार को अभ्यर्थियों का एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात करने पहुंचा था. इस दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी अभ्यर्थियों के साथ मौजूद थे. मुख्य सचिव से मुलाकात करने के पहले पप्पू यादव सोमवार को राजभवन भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर मांग का ज्ञापन सौंपा था.

Bihar NEWS BPSC candidates protest in Patna CPI-ML Raj Bhavan March