बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कितने अमीर हैं, जानिए उनकी कुल संपत्ति

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सीएम की कुल संपत्ति 1.64 करोड़ रुपए है, जबकि उनकी खुद की आई चार लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है. गरीब मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में बिहार सीएम आठवें नंबर पर है.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
नीतीश कुमार की संपत्ति

नीतीश कुमार की संपत्ति

देश के मुख्यमंत्रियों के संपत्ति की लिस्ट जारी हुई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) ने 2014 की रिपोर्ट जारी की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी संपत्ति का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सीएम की कुल संपत्ति 1.64 करोड़ रुपए है, जबकि उनकी खुद की कमाई चार लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है.

एडीआर की रिपोर्ट में गरीब मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में नीतीश कुमार आठवें नंबर पर है. पिछले साल के मुकाबले इस साल उनकी संपत्ति भी कम हुई है. पिछले साल एडीआर की रिपोर्ट में बिहार सीएम की कुल संपत्ति 3.09 करोड़ रुपए थी. इसके साथ ही नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके खिलाफ एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. 

गरीब मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शीर्ष पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 15 लाख रुपए है. दूसरे नंबर पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 55 लाख, तीसरे नंबर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 1.18 करोड रुपए, चौथे नंबर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि 1.41 करोड़ रुपए और पांचवें नंबर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 1.46 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ है. इसके बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह 1.47 करोड़ रुपए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1.54 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ गरीब मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में है.

एडीआर ने 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मौजूदा मुख्यमंत्रियों के शपथ पत्र का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी किया है. लिस्ट में सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू हैं, जिनकी कुल संपत्ति 931 करोड़ रुपए है.

Nitish Kumar News Nitish Kumar net worth Bihar NEWS ADR report Bihar