पटना में 1 जनवरी को नए साल के स्वागत के मौके पर लोग घूमने-फिरने का प्लान बनाते हैं. मगर इस अवसर पर पटना की सड़कों पर काफी ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिससे नए साल का जश्न फीका पड़ जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए पटना पुलिस ने पहले से ही ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव कर दिए गए हैं. पटना के प्रमुख जगहों, जैसे सिटी सेंटर मॉल, संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, कुम्हरार पार्क, पंचमुखी हनुमान मंदिर, महावीर मंदिर और चिल्ड्रंस पार्क जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विशेष व्यवस्था लागू की गई है.
बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम आने वाले लोगों को म्यूजियम के ऑपोजिट गेट वाले लेन में गाड़ियों को पार्क करना होगा. सिटी सेंटर मॉल जाने वाले लोग गांधी मैदान में अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं. तारामंडल और इस्कॉन मंदिर पहुंचने वाले लोग मिलर स्कूल के ग्राउंड और वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन के दोनों फ्लैंक में गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं. महावीर मंदिर में दर्शन करने वाले लोग बुद्ध स्मृति पार्क के मल्टी लेवल पार्किंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा तक एक लेन में व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा होगी.
हार्डिंग रोड या स्ट्रांग रोड में नो पार्किंग जोन बनाया गया है. यहां अगर गाड़ियों के पार्किंग की गई तो उसे प्रशासन उठा ले जाएगी. चिड़िया घर जाने वाले लोग वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं. कुम्हरार पार्क के पास सड़क किनारे कच्चे फ्लैंक में वाहनों के पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
बुद्ध मार्ग में गाड़ियों का लोड बड़ा तो वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य ग्राउंड में भी पार्किंग की स्थिति को देखते हुए कुछ जगहों पर रूट को डायवर्ट किया जा सकता है.