हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम चंपई सोरेन, JSSC परीक्षा पास युवाओं को मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर

सीएम चंपई सोरेन आज JSSC द्वारा चयनित 2,454 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. सीएम ने अपने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि-आइये, साथ मिल कर बेहतर झारखंड बनाते हैं.

New Update
JSSC युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र

JSSC युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को एक कार्यक्रम से हजारों युवाओं के बीच में नौकरियों की सौगात सौंपने वाले हैं. आज के कार्यक्रम में JSSC द्वारा चयनित 2,454 अभ्यर्थियों के बीच सीएम नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. 

Advertisment

सीएम चंपई सोरेन का यह कार्यक्रम धुर्वा के एचईसी स्थित शहीद मैदान में आयोजित होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है. सीएम शहीद मैदान से विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर सौपेंगे. जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, उसमें पीजीटी शिक्षक और जूनियर इंजीनियर के उम्मीदवार सबसे ज्यादा है.

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के सबसे ज्यादा उम्मीदवार है. इन शिक्षकों की संख्या 1020 है, जिसमें बायोलॉजी के 253, केमिस्ट्री के 259, फिजिक्स के 313 और जियोग्राफी के 195 शिक्षक है.

इनके अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत 15 पाइपलाइन इंस्पेक्टर और 55 स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति आज होगी. कृषि विभाग के तहत 9 जूनियर इंजीनियर को भी नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.

Advertisment

सीएम चंपई सोरेन ने एक्स पर दी नियुक्ति की जानकारी

खान एवं भू तत्व विभाग के अंतर्गत 34 माइनिंग इंस्पेक्टर, विद्युत विभाग के अंतर्गत 53 जूनियर इंजीनियर के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग के अंतर्गत 1268 जूनियर सिविल इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

सीएम ने आज के कार्यक्रम को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- मंजिल उन्हें मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. आज रांची में #JSSC द्वारा चयनित 2,454 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों एवं जूनियर इंजिनियरों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा. आइये, साथ मिल कर बेहतर झारखंड बनाते हैं.

इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और पथ निर्माण भवन मंत्री बसंत सोरेन शामिल होंगे.

cm champai soren JSSC joining letter JSSC exam