झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज बड़ा दिन रहा. गुरुवार को राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने अपने घोषित सीट के लिए नामांकन दाखिल किया. जिसमें राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ भाजपा के भी नेताओं का नाम शामिल रहा.
आज सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. वहीं साहिबगंज की बरहेट विधानसभा सीट के लिए हेमंत सोरेन ने नामांकन दाखिल किया. झामुमो नेता मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी विधानसभा सीट के लिए पर्चा भरा. सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया और बोकारो के चंदनकियारी से उमाकांत रजक ने पर्चा भरा.
पलामू में विश्रामपुर सीट से भाजपा में उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी ने नामांकन दाखिल किया. पलामू के डाल्टनगंज सीट से भाजपा के आलोक चौरसिया, रांची विधानसभा सीट से भाजपा के सीपी सिंह, संथाल परगना की राजमहल सीट से भाजपा के अनंत कुमार ओझा ने नामांकन दाखिल किया.
बरहेट से नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन निर्वाचित पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत के साथ करीब 1 घंटे बैठे रहे. नामांकन दाखिले के बाद समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार पर सीएम पहुंचे और मीडिया को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि वह बरहेट विधानसभा से प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने आए हैं. नामांकन के दौरान कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हमें जनता का विश्वास मिला है, साहिबगंज में राजमहल, बोरियो और बरहेट तीनों विधानसभा क्षेत्र में झामुमो फिर अपना परचम लहराने जा रही है.
बता दें कि सीएम का हेलीकॉप्टर दुमका से उड़ान भरने वाला था, लेकिन कुछ खराबी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिसके बाद सीएम सड़क मार्ग से ही साहिबगंज पहुंचे और नामांकन दाखिल किया.