पिछले 24 घंटे में पटना में 72 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी में सबसे बड़ा डेंगू विस्फोट बांकीपुर में हुआ है, यहां 14 नए डेंगू मरीज मिले हैं. इसके बाद 12 मरीजों के पुष्टि नूतन राजधानी, 11 कंकड़बाग, 10 पाटलिपुत्र, 6 अजीमाबाद और 3 पटना सिटी में हुई है. ग्रामीण इलाके बख्तियारपुर में एक, फतुहा में दो, धनरूआ में एक, धनियावा में एक, संपतचक में एक और फुलवारीशरीफ में तीन डेंगू मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में गुरुवार को कुल 165 डेंगू मरिज मिले हैं.
डेंगू मच्छर के काटने से राज्य में अब तक 6239 लोग बीमार हो चुके हैं. वही पटना में यह आंकड़ा 3088 है. डेंगू के अलावा चिकनगुनिया मच्छरों का भी आतंक बीते दिन देखने मिला. पटना में चिकनगुनिया के 11 नए मरीज मिले हैं. चिकनगुनिया मच्छरों के काटने से पटना में अब तक 179 लोग पीड़ित हो चुके हैं.
बता दें कि डेंगू और चिकनगुनिया मच्छरों का प्रकोप अभी कुछ और दिन रह सकता है. ऐसे में इसके प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार बचाव के निर्देश जारी कर रहा है. साथ ही लक्षणों के दिखने पर जांच कराने की सलाह दी जा रही है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है.
इधर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. मौजूदा समय में 36 जिला अस्पतालों में इमरजेंसी बेडों की संख्या करीब 400 है, जिसे बढ़ाकर 1000 करने की योजना है. हर जिला अस्पताल में इमरजेंसी में कम से कम 20 और बेड बढ़ाए जाएंगे. इनमें गंभीर मरीजों के लिए पांच बेड होंगे.