सीएम हेमंत सोरेन बढ़ा रहे हैं JMM कार्यकर्ताओं का उत्साह, बस 23 तक कस लें कमर

झारखंड में वोटिंग पूरी होने के बाद अब नतीजों की घोषणा का इंतजार हो रहा है. झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन भी चुनाव खत्म होने के बाद नतीजे के इंतजार में है.

New Update
JMM कार्यकर्ताओं का उत्साह

JMM कार्यकर्ताओं का उत्साह

 

झारखंड विधानसभा 2024 के नतीजे शनिवार को जारी होंगे. राज्य के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए थे, जिसमें 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वोटिंग पूरी होने के बाद अब नतीजों की घोषणा का इंतजार हो रहा है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन भी चुनाव खत्म होने के बाद नतीजे के इंतजार में है. इसके साथ ही वह अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बस रिजल्ट आने तक जोश और जज्बा बरकरार रखने के लिए कह रहे हैं.

गुरुवार को हेमंत सोरेन ने कांके स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन मीटिंग के जरिए जोश भरा. इसमें राज्यभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्होंने पूरी तरह चौकन्ना रहने को कहा. सीएम ने कहा कि 23 नवंबर को रिजल्ट आने तक हमें कमर कस कर यही जोश और जज्बा बरकरार रखना है. भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है. उन्होंने आगे कहा कि पूरे चुनाव में कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व योगदान और समर्पण दिखाया है. इसके लिए बधाई. सभी ने दिन रात अपना खून पसीना बहाकर कड़ी से कड़ी मेहनत की है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की आधी आबादी का गठबंधन को असीम आशीर्वाद मिला है. हम प्रण लेते हैं कि वीर शहीदों के बलिदान को साकार करेंगे.

झामुमो के महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि झामुमो और इंडिया के समर्पित कार्यकर्ता ध्यान दें. स्ट्रांग रूम सील होने के बाद अब और भी मुस्तैदी के साथ रहें. प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर डटे रहें. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. हमें हर गतिविधियों पर नजर रखना है. 

झामुमो ने दावा किया है कि राज्य के 24 में से 11 जिलों में भाजपा अपना खाता नहीं खोल पाएगी. गठबंधन 59 सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से सरकार में आएगी.

Jharkhand Election results jharkhand news Hemant Soren News