CM ने लॉन्च किया हमारा बिहार हमारी सड़क ऐप, घर बैठे कर सकेंगे खराब सड़कों की शिकायत

सीएम नीतीश कुमार ने आज ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए राज्य के लोग अब खराब सड़क, गड्ढे समेत अन्य समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित अधिकारी को भेज सकेंगे.

New Update
हमारा बिहार हमारी सड़क ऐप

हमारा बिहार हमारी सड़क ऐप

सीएम नीतीश कुमार ने आज ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए राज्य के लोग अब खराब सड़क, सड़क पर गड्ढे समेत अन्य समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित अधिकारी को भेज सकेंगे. ऐप लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में सड़कों की देखभाल और मेंटेनेंस में पारदर्शिता सहित जवाबदेही सुनिश्चित करना है.

हमारा बिहार हमारी सड़क मोबाइल ऐप में 63000 किलोमीटर सड़कों के बारे में जानकारी डाली गई है. ऐप का इस्तेमाल कर यूजर अपने प्रखंड की सड़कों का चयन कर सकते हैं और गड्ढो, क्षतिग्रस्त किनारों सहित अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के जरिए दर्ज करा सकते हैं. शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी समस्या का तय समय में समाधान करेंगे. समाधान होने के बाद अधिकारी फोटो को ऐप पर अपडेट भी करेंगे.

इस ऐप के माध्यम से जनता और सरकार के बीच में संवाद को भी बढ़ावा मिलेगा. ऐप का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत कराया गया है. लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार के मुख्य सचिव भी मौजूद रहें.

Bihar NEWS CM nitish kumar news Hamara Bihar Hamari Sadak App CM Nitish Kumar launches app