CM नीतीश कुमार ने 43 नई डीलक्स बसों को दी हरी झंडी, जानें किन शहरों में चलेंगी बसें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 43 डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाई है. BSRTC ने राज्य में परिवहन नेटवर्क को मजबूत करते हुए अपने बेड़े में इन बसों को शामिल किया है.

New Update
43 नई डीलक्स बसों को हरी झंडी

43 नई डीलक्स बसों को हरी झंडी

गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 43 डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाई है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम(BSRTC) ने राज्य में परिवहन नेटवर्क को मजबूत करते हुए अपने बेड़े में इन बसों को शामिल किया है. इनमें से 35 बसें राज्य के 21 छोटे-बड़े शहरों के लिए चलेंगी. जिससे कई जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय जुड़ जाएंगे. बाकी आठ बसों का परिचालन पटना प्रमंडल के अंतर्गत होगा.

आज के कार्यक्रम में सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और परिवहन मंत्री शीला कुमारी भी मौजूद रहीं.

यह बसें राजधानी पटना से देवघर, मुंगेर‌, मुंडेश्वरी, वाल्मीकि नगर, भागलपुर, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, जोगबनी, रक्सौल, अरेराज, सीतामढ़ी, नवादा, रजौली, गया, पूर्णिया, जहानाबाद सहित अन्य शहरों के लिए इन बसों का परिचालन होगा. सभी बसों के रूट परमिट की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. 

परिवहन विभाग में जुड़े यह सभी बसें डीलक्स श्रेणी की है, जिनमें यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं दी गई है. इन बस में पुश बैक सीट, सीसीटीवी कैमरे, अनाउंसमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्पले बोर्ड और आग बुझाने के उपकरण लगाए गए हैं. हर बस में 40 से सीट हैं.

इन 43 नई बेसोन के जुड़ने से BSRTC के पास कुल 624 बसे हो गई हैं. नगर-निगम बस सेवा में 140 से अधिक बसों का परिचालन हो रहा है, जिनमें 30 इलेक्ट्रिक और 110 सीएनजी बसें शामिल है.

Bihar NEWS CM nitish kumar news 43 new deluxe buses in Bihar patna news