पश्चिम बंगाल में बाढ़ से CM ममता बनर्जी का पारा गरम, झारखंड सीमा सील, NH-49 पर लंबा जाम

झारखंड में तीन दिनों की बारिश के बाद मैथन और पंचेत डैम से पानी छोड़ने पर पश्चिम बंगाल में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिसपर सीएम ममता बनर्जी झारखंड सरकार पर गरमा गई है.

New Update
ममता बनर्जी का पारा गरम

ममता बनर्जी का पारा गरम

पश्चिम बंगाल में बाढ़ के कारण झारखंड तक टेंशन बढ़ गई है. बाढ़ को लेकर दोनों राज्यों के बीच में विवाद पहले से ही चल रहा था, जो अब धीरे-धीरे और बढ़ रहा है. दरअसल झारखंड में बीते दिनों लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई थी, जिस कारण मैथन और पंचेत डैम से पानी छोड़ने के बाद पश्चिम बंगाल में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस कारण झारखंड सरकार पर गरमा गई है और उन्होंने DVC पर गंभीर आरोप लगा दिया है.

सीएम ममता बनर्जी ने जानबूझकर पानी छोड़े जाने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि तीन दिनों के अंदर 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसे लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी ने 17 सितंबर को बातचीत भी हुई थी. जिसके बाद से ही बंगाल-झारखंड बॉर्डर सील कर दिया गया है. बॉर्डर सील होने के कारण सड़कों पर लंबे गाड़ियों की कतार लग चुकी है.

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बारगोड़ा तक एनएच 49 पर 18 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. सीएम ममता बनर्जी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद झारखंड की तरफ से आने वाले गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस टेंशन के बीच बंगाल में सीमा पर पुलिस अधिकारी और जवान भी तैनात हैं. एनएच पर लगे लंबे जाम को लेकर बंगाल पुलिस ने कहा कि सीनियर अधिकारियों के आदेश के बाद बड़े मालवाहकों को बंगाल में एंट्री नहीं दी जा रही है.

सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि झारखंड सरकार अपने राज्य में बाढ़ से बचने के लिए बंगाल में पानी छोड़ रही है.

West Bengal flood NH-49 closed Jharkhand border sealed