बिहार के गया में गुरुवार को एनआईए की टीम ने बड़ी छापेमारी की थी. गया और कैमूर के पांच जगहों पर एनआईए की दबिश हुई थी, जिसमें टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस तलाशी में तीन संदिग्धों के घरों और कार्यालय परिसरों में जांच हुई. एनआईए ने इस छापेमारी में चार करोड़ रुपए कैश और 10 हथियार की बरामदगी की है. लगभग 17 घंटे तक एनआईए ने जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी के ठिकाने पर छापेमारी की, इसके अलावा बोधगया और बाकी बाजार में भी टीम ने कार्रवाई की. कैमूर में भी दो जगहों पर टीम ने रेड मारी.
छापेमारी के बाद एनआईए ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को चार करोड़ तीन लाख रुपए कैश मिला है. वहीं विभिन्न बोर के 10 हथियार भी टीम ने बरामद किए हैं. इसके अलावा डिजिटल उपकरणों पेन ड्राइव, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप भी टीम ने जब्त किए हैं. इसके साथ-साथ आपत्तिजनक दस्तावेजों को भी टीम ने जब्त किया है.
गुरुवार की सुबह 4:00 ही एनआईए के टीम गया के एपी कॉलोनी में जदयू की पूर्व एमएलसी के आवास से पहुंची. इसके साथ ही उनके दो अलग ठिकानों पर भी तलाशी ली गई. एपी कॉलोनी से काफी मात्रा में कैश मिलने की खबर मिली, जिसे गिनने के लिए काउंटिंग मशीन भी लाया गया. देर रात 10:00 बजे तक टीम मनोरमा देवी के आवास पर कार्रवाई करती रही. हालांकि उनके आवास से किन सामग्रियों की बरामदगी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. एनआईए को शक है कि जदयू की पूर्व विधायक नक्सलियों को हथियार और पैसे मुहैया कराती है.
जदयू की पूर्व विधायक मनोरमा देवी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया, उन्होंने कहा कि जो पैसा घर से मिला है वह उनकी कंपनी का है और उन्होंने बैंक से कर्ज लिया है. वही हथियारों के बारे में उन्होंने कहा कि वह उनके निजी सुरक्षा गार्ड के हैं.