झारखंड में उत्पाद सिपाही परीक्षा की दौड़ में एक और अभ्यर्थी की मौत हो गई है. गिरिडीह जिले में शुक्रवार को दौड़ में अभ्यर्थी विरंची राय (28 वर्ष) की मौत हो गई. मृतक गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक्विक आज गिरिडीह में ही उत्पाद सिपाही की दौड़ में शामिल विरंची राय पहुंचा था. शुक्रवार को सुबह दौड़ में विरंची ने 1800 मी दौड़ पूरी कर ली, लेकिन उसके बाद उसकी सांस फूलने लगी. जिसके बाद प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. आज की दौड़ में कुल 9 अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई थी.
घटना के बाद पुलिस ने अभ्यर्थी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में ही रखा है. आज की दौड़ में जिन अभ्यर्थी की तबियत बिगड़ी है उन्हें भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो अभ्यर्थियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसके पहले 14 सितंबर को भी उत्पाद सिपाही की दौड़ में एक अभ्यर्थी मुरामुल्ला की मौत हो गई थी. रांची स्मार्ट सिटी सेंटर में जमशेदपुर निवासी मुरामुल्ला दौड़ में शामिल होने आया था. उसने अपनी दौड़ 52 मिनट में पूरी कर ली थी. मगर इसके बाद बेहोश हो गया था. मौके पर उसकी जांच की गई और बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. जहां एक दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अगले दिन उसकी मौत हो गई थी. बता दें कि झारखंड में इस दौड़ के दौरान 22 अगस्त से अबतक 15 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है.